Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अगले तीन दिन तक सभी को अलर्ट रहने के आदेश:डीसी

धर्मशाला, रिपोर्ट

उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल ने कहा कि मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी तीन दिन तक मौसम खराब बताया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के तहत कांगड़ा जिला में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को सजग रहने और जिला प्रशासन से सीधे संपर्क में रहने के आदेश जारी किए गए हैं इसमें मोबाइल या अन्य किसी माध्यम से विभागीय अधिकारियों को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं ताकि आपदा की स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा सके। 


उन्होंने कहा कि  किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम के ट्रोल फ्री नंबर 1077  या  दूरभाष नंबर 01892 229050 पर संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि लोगों को नदी नालों के आसपास नहीं जाने की हिदायतें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पर्यटक भी नदी नालों के आसपास नहीं जाएं इस के लिए सुचारू निगरानी भी की जाए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हो। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर भी कंट्रोल रूम 24 घंटें खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि गत दिवस बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने के साथ साथ पुनर्वास के लिए भी कारगर कदम उठाए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

 बच्चों के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर निरीक्षण अभियान शुरू