Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उपायुक्त ने दिलाई नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षदों को शपथ

सोलन,रिपोर्ट

उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हारी ने आज यहां नगर निगम सोलन के मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई। कृतिका कुल्हारी ने नगर निगम सोलन के लिए मनोनीत पार्षद शकुंतला शर्मा, संजीव मोहन, प्रियंका अग्रवाल, दिनेश कुमार तथा स्निगधा चोपड़ा को शपथ दिलाई।



उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी मनोनीत पार्षदों को बधाई देते हुए आशा जताई कि वे क्षेत्र में विकास कार्यों को गति प्रदान करने में सहायक बनेंगे। उन्होंने पार्षदों से आग्रह किया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि लक्षित वर्ग इनसे समय पर लाभान्वित हो सकें।



इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप, जिला भाजपा महामंत्री नंदराम कश्यप, भाजपा मण्डल सोलन के महामंत्री भरत साहनी, मीडिया प्रभारी नरेश गांधी, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल, उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, नगर निगम सोलन के आयुक्त एल.आर. वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू