Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दामाद ने अपनी सास की कर दी पीट पीट कर हत्या


बिलासपुर, रिपोर्ट

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले स्थित घुमारवीं से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर माकड़ी मार्कण्ड पंचायत में एक दामाद ने अपनी सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी। हमले के बाद बुरी तरह से घायल सास को सनकी दामाद के चंगुल से बड़ी मुश्किल से छुड़वाया गया। इसके बाद महिला को इलाज के लिए मार्कण्ड अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल और बाद में आईजीएमसी के लिए रेफर किया गया था लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। 



इसके बाद महिला ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। 


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद से अभी तक आरोपी दामाद फरार बताया जा रहा है। 


पुलिस सूत्रों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि माकड़ी मार्कण्ड पंचायत के ठोड़ू गांव की रहने वाली सीता देवी की 6 लड़कियां हैं। बकौल पुलिस, उनमें से एक लड़की की शादी बल्ह भुलाना पंचायत के रहने वाले सुरेश कुमार के साथ हुई थी, जो कि ससुराल में ही घर जमाई बनकर रहता था। व्यक्ति अकसर शराब के नशे में धुत रहता था। व्यक्ति ने लोहे की रॉड से पीट पीटकर महिला की हत्या कर दी है। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की