Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काऊ सेंचुरी निर्माण के लिए का पूर्व विधायक ने किया दौरा


पालमपुर, रिपोर्ट

पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुण्डन में प्रस्तावित काऊ सेंचरी निर्माण एरिया का विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ पूर्व विधायक द्वारा दौरा किया गया । इस शुभ अवसर पर खंड विकास अधिकारी संकल्प गौतम, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डा संदीप मिश्रा , कृषि विश्वविद्यालय से प्रोफेसर इन हैड एग्रोनॉमी डा नवीन शर्मा ,  वन परिक्षेत्र अधिकारी पालमपुर अश्विनी कुमार , लोक निर्माण से इंजीनियर रिझुल धीमान व जल शक्ति विभाग से इंजीनियर अशोक कुमार की टीम ने काऊ सेंचुरी के निर्माण स्थल पर आपसी विभागों के सहयोग से प्रस्तावित काऊ सेन्चरी के निर्माण कार्य  पर व्यापक एवं विस्तृत चर्चा की ।


 दौरे की जानकारी देते हुए काऊ सेन्चूरी के प्रस्तावक पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम जहां पशुओं के लिए शैड बनने हैं वहां तक लगभग 60 लाख रुपये की लागत से प्रस्तावित अप्रोच रोड के निर्माण कार्य का जायजा लिया गया । आगामी कार्य की जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग की टीम ने बताया कि जैसे ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी एकदम चौतरफा बाउंड्री , शैड , तुडी गोदाम , लेबर क्वार्टर व कार्यालय इत्यादि के  निर्माण कार्य को तीव्र गति से शुरू कर दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि जव कि वर्तमान में भूमि समतल का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है।  समाज सेवा में समर्पित इन्साफ के अध्यक्ष प्रवीन कुमार ने बताया कि काऊ सेंचुरी एरिया में लौटाना ( फुल्लणू  ) की उपज अत्याधिक है इसे जड़ से उखाड़ने अर्थात खत्म करने के लिए खंड विकास अधिकारी संकल्प गौतम व कृषि विश्वविद्यालय के एग्रोनॉमी के प्रोफेसर इन हेड डॉ नवीन शर्मा की तकनीकी टीम संयुक्त रूम से प्रयास करेगी ओर पशु चारा पौधा रोपण में भी अपना भरपूर सहयोग देगी । इसी के साथ वन परिक्षेत्र अधिकारी से आग्रह किया गया कि पालमपुर हल्के का सबसे बड़ा वन महोत्सव यहां पर आयोजित करके फोडर ( चारा ) प्लांट इत्यादि लगाने को प्राथमिकता दी जाए । इसके अतिरिक्त काऊ सेंचुरी अप्रोच रोड के बीच पेयजल योजना की बड़ी पाइप जा रही है इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए जल शक्ति विभाग से आग्रह किया गया ।  इस अवसर पर इनसाफ संस्था के सचिव धीरज ठाकुर , स्थानीय प्रधान सरुप चन्द व निवर्तमान प्रधान किरण वाला ने भी  अपने बहुमूल्य सुझाव दिये ।

Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की