Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने वीर नारियां और शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

डाडासीबा, रिपोर्ट


कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने वीर नारियों, शहीदों के परिजन और भूतपूर्व सैनिक को सम्मानित किया। डाडासीबा में आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर योद्धाओं को याद कर नमन किया गया। उद्योग मंत्री ने इस अवसर पर बलिदानी वीरों की तस्वीरों पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम में वीर चक्र कैप्टन सुशील कुमार, सेवानिवृत लेफ़्टिनेंट कमांडर आर.एस. पटियाल एवं नौसेना के कमांडर राजेश्वर ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर अपने युद्ध अनुभव साझा किए।


 उद्योग मंत्री ने यहां भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना में हिमाचल प्रदेश से सैनिकों का योगदान और भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण तथा अविस्मरणीय रही है। हिमाचल के वीर सपूतों ने समय-समय पर अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी वीरता का परिचय  दिया है। उन्होंने कहा कि सेना के सर्वोच्च सम्मान परमवीरचक्र, सर्वप्रथम प्रदेश के शहीद मेजर सोम नाथ शर्मा को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त है। कारगिल युद्ध में अदम्य साहस के लिये शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा तथा वीर सैनिक संजय कुमार को परमवीर चक्र से नवाजा गया है। उन्होंने कैप्टन सौरभ कालिया एवं कैप्टन अमोल कालिया के अमूल्य योगदान को भी याद किया। 


उन्होंने कहा कि सरकार सैनिकों और भूतपूर्व सैनिकों के मान-सम्मान तथा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिये बचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि सैनिकों को सम्मान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपयी के कार्यकाल में प्राप्त हुआ जब शहादत के पश्चात वीर सैनिकों की पार्थिव देह को घरों तक सम्मान पूर्वक पहुंचाकर राष्ट्रीय सम्मान से संस्कार किया जाने लगा। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश के करोड़ों भूतपूर्व सैनिकों की वर्षों पुरानी मांग वन रैंक वन पेंशन को पूरा कर अरबों रुपये के वित्तीय लाभ भूतपूर्व सैनिकों को उपलब्ध  करवाए हैं। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के शौर्य, पराक्रम और बलिदान का पर्व है। जिससे प्रत्येक भारतवासी को राष्ट्रभक्ति और अनुशासन का संदेश मिलता है और युवा पीढ़ी को इन महान वीरों से प्रेरणा  प्राप्त होती है।


उन्होंने कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित कर उनके प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट किया। कार्यक्रम में बलिदानी वीरों के परिजन, कैप्टन संसार चंद, कैप्टन सूरिंदर सिंह, सेवानिवृत कमांडर अजय शर्मा, कैप्टन विजय जसवाल, ज़िला अध्यक्ष संजीव शर्मा, मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, डीएसपी देहरा अंकित शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग संदीप चौधरी, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग कुलदीप राणा, बीडीओ परागपुर कंवर सिंह, नायब तहसीलदार डाडासीबा अभिराय सिंह, रुपिंदर डैनी, कुलविंदर पठानिया सहित जसवां  परागपुर विधान सभा क्षेत्र भूतपूर्व सैनिक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू