Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस का आयोजन


कांगड़ा,पंकज शर्मा

नगर परिषद कांगड़ा में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस पर राज्य प्रदूषण कंट्रोल ने शिविर का आयोजन किया । जिसमें जिला कांगड़ा नगर परिषद के प्रतिनिधियों सहित व्यापार मंडल  के दुकानदार भी उपस्थित हुए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड धर्मशाला ऑफिस के सहायक पर्यावरण अभियंता वरुण गुप्ता ने कहा कि प्लास्टिक प्रदूषण एक मानव निर्मित वैश्विक तबाही है।


  जो पर्यावरण जैव विविधता के साथ साथ मानव स्वास्थ्य  के लिए एक बड़ा खतरा है। उन्होंने बताया कि हमें कैसे सिंगल यूज प्लास्टिक को रोजमर्रा की जरूरतों को से दूर रखना है और वही प्लास्टिक नदी नालों और  साइड में इकट्ठा हो रहा है उसे हम कैसे खत्म करेंगे। इसके बारे में चर्चा की । इसके लिए उन्होंने नगर परिषद कांगड़ा की   जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करें। जिससे कि प्रदूषण कम हो और ऑक्सीजन की मात्रा को भी बढ़ाया जा सके । सरकार द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक अगर कहीं पाया जाता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बैठक में उपस्थित दुकानदारों  को जूट बैग और पेपर बैग के इस्तेमाल के लिए कहा। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद अध्यक्षा रेनू शर्मा ने कहा कि हमें प्लास्टिक को जड़ से खत्म करना है इसके लिए नगर परिषद 75 रुपए किलो के हिसाब से पलास्टिक खरीदेगी ताकि परिषद द्वारा यह प्लास्टिक यूज कर अन्य कार्यों में उपयोग किया जा सके उन्होंने लोगों से अपील की है कि सिंगल यूज   प्लास्टिक को नालियों में ना फेंके  जिससे कि सफाई कर्मचारियों को दिक्कत हो। इस अवसर पर उनके साथ उपाध्यक्ष राज कुमारी अशोक शर्मा सौरभ चौधरी और भी कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू