Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वनरक्षक विक्रमजीत को मिला होशियार सिंह वन प्रहरी पुरस्कार


बड़सर,अमित पठानिया

(सलोनी )बड़सर उपमंडल की रैली बीट के वनरक्षक विक्रमजीत को मिला होशियार सिंह वन प्रहरी पुरस्कार। कहते हैं वनरक्षक जंगलों के शेर होते हैं इसी कड़ी में विक्रमजीत के सराहनीय कामों को देखते हुए उन्हें होशियार सिंह वन प्रहरी पुरस्कार 2019 -2020 मिला। 


इस राज्य स्तरीय अवार्ड में वन रक्षकों के अलावा अन्य वन विभाग के उच्च अधिकारी भी शामिल हैं। इस राज्य स्तरीय अवार्ड में जिला हमीरपुर के वन विभाग होशियार सिंह वन प्रहरी पुरस्कार मिला। इस उपलब्धि के लिए वन मंडल बिझड़ी के सहायक आरओ राजकुमार वन रक्षकों कपिल संजीव कुमार बलवंत सहित अन्य ने विक्रमजीत को बधाई दी।


Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू