Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कारगिल दिवस पर कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर से की मुलाकात


बैजनाथ रितेश सूद


शहीदों और सैनिको का बड़ा अहम रोल देश की रक्षा के लिए पालमपुर क्षेत्र का रहा है,यह बात राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कही,उन्होंने कहा कि उन्होंने सोमवार को  आज कारगिल दिवस पर कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाक़ात की,और पालमपुर विधानसभा में एक इंडोर स्टेडियम बनाने की बात कही।यह इंडोर स्टेडियम    पालमपुर के शहीद सैनिकों के नाम समर्पित होगा, इंदु गोस्वामी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकश नड्डा के एक चलते प्रदेश की एक अलग पहचान पूरे देश में बनी है और अब भाजपा ने हिमाचल को अनुराग ठाकुर के रूप में कैबिनेट मंत्री दे दिया है जो की प्रदेश के लिए हर्ष का विषय हैं। 


उन्होंने कहा आज अनुराग ठाकुर से मिलकर प्रदेश के विकास और योजनाओं को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा पालमपुर विधानसभा के लिए भी उनकी तरफ से पर्यटन की दृष्टि से नया आयाम स्थापित किए जाएंगे, और सर्दियों की खेलो के लिए नए स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम जैसे विषयो पर उन्होंने गंभीरता दिखाई है,उन्होंने कहा कि जल्दी ही धरातल पर काम नज़र आएगा ,इंदु गोस्वामी ने कहा पालमपुर पर्यटन और खेलो की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान है और प्रदेश और केंद्र के सहयोग से पालमपुर में नए रोजगार और स्वरोजगार के संस्थान भी तैयार किए जा सकते है।उन्होंने कहा कि  पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का भी यही सपना है,कि पालमपुर के क्षेत्र को विकसित किया जाए।

Post a Comment

0 Comments

समाना स्कूल के बच्चे अब डाइनिंग टेबल पर बैठकर खा रहे खाना