Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीड़ होटल एसोसिएशन की अगुवाई में क्षेत्र के समाजसेवी एवं युवा वर्ग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन


बैजनाथ, रितेश सूद
बीड़ बिलिंग क्षेत्र में कचरे के प्रबंधन को लेकर बीड़ होटल एसोसिएशन की अगुवाई में क्षेत्र के समाजसेवी एवं युवा वर्ग द्वारा एक सेमिनार का आयोजन कर्नल रिजॉर्ट बीड़ में किया गया, जिसमें क्षेत्र के सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों,तिब्बतियन समुदाय के प्रतिनिधि, क्षेत्र के होटल होमस्टे, रेस्टोरेंट्स चलाने वाले और क्षेत्र के युवा वर्ग ने इसमें भाग लिया।इस अवसर पर सबसे पहले क्षेत्र की दो महिलाओं जो पूर्व से प्लास्टिक को लेकर कार्य करती रही हैं केयोर से अम्मा के नाम से विख्यात जो प्लास्टिक के लिफाफा से बैठने के लिए बिनने और टोकरिया इत्यादि बनाती हैं और साथ ही इको ब्रिक्स के नाम से बोतलों में प्लास्टिक भरकर ब्रिक्स बनाने वाली गुने हरगांव की पूनम को शाल पहनाकर उनका स्वागत और सम्मान किया गया।
इस पायलट प्रोजेक्ट की कार्यकर्ता तान्या ने इस मौके पर लोगों को गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखने के कारण और आवश्यकता पर विस्तार से बताया, वेस्ट वॉरियर्स की ओर से इताशा ने कहा कि जैसे-जैसे पर्यटन बढ़ेगा, वैसे वैसे कचरा बढ़ता ही रहेगा, इस ओर ध्यान देकर इसका निपटान अगर हम शुरुआती दौर से ही करना शुरू कर देंगे तो हमारे आसपास का क्षेत्र और जंगल भी साफ रहेंगे ,सिंगल यूज प्लास्टिक और मिनरल वाटर की बोतलों को कम से कम यूज करने बारे लोगों से अपील की गई।
 
होटल एसोसिएशन के महामंत्री अंकुश राणा ने एसोसिएशन द्वारा इस विषय में की जा रही कोशिशों के बारे में लोगों को विस्तार से बताया, उन्होंने कहा कि गांव में लोगों को इस कचरा प्रबंधन के लिए अधिक समझाने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि वहां गीले कचरे का निपटान आसानी से हो जाता है ,लेकिन जो लोग शहरी क्षेत्र से यहां आकर बसते हैं या आधुनिक जीवन जी रहे हैं वहां से कचरे का ढेर बढ़ना शुरू होता है, जिस पर जागरूकता हमें इसके समाधान की तरफ ले जा सकती है ,फिलहाल हम इस प्रोजेक्ट को एक पायलट प्रोजेक्ट की तरह चलाएंगे, और पांच छह महीनों में यह देखेंगे की हमारे पास कितना सूखा और गीला कचरा एकत्र होता है गीले कचरे के निपटान के लिए इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत केंचुआ खाद बनाने का प्रावधान किया गया है ।
जबकि प्लास्टिक को अलग-अलग करके उसके वैज्ञानिक निपटारे की ओर प्रयास किए जाएंगे इस मौके पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष सतीश अब रोल ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हमारे क्षेत्र में कोई भी कचरे को ना जलाएं हम आपसे एक गाड़ी विभिन्न रूटों पर कचरा एकत्र करने के लिए भेजा करेंगे जिसमें सूखा व गीला कचरा अलग-अलग लिया जाएगा, प्राथमिक तौर पर होटल व रेस्टोरेंट और पर्यटन गतिविधियां चलाने वाले जो हमारे रजिस्टर्ड सदस्य होंगे उनसे कचरा उठाया जाएगा इसके अलावा पंचायत के कोई भी लोग सूखा कचरा हमें दे सकते हैं। 
इस मौके पर स्थानीय उपमंडल अधिकारी नागरिक सलीम आजम ने कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर कर्नल रिजॉर्ट के मालिक कर्नल जेपी सिंह होटल एसोसिएशन के संरक्षक दिनेश पाल डॉक्टर रक्षक पाल संस्था के कोषाध्यक्ष विजय सोनी राजवीर राणा भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

जिला कुल्लू में बिजली गिरने से दो घरों की वायरिंग जली