Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्यपाल ने आयुर्वेदिक महाविद्यालय पपरोला की डा० सोनी कपिल की पुस्तक का किया विमोचन


बैजनाथ,रितेश सूद
आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश का प्रान्तीय अधिवेशन ज़िला परिषद हाल ऊना में आयोजित किया गया,जिमसें मुख्यातिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर और आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राकेश पंडित ने शिरकत की,इस अधिवेशन में महामहिम राज्यपाल द्वारा डा० सोनी कपिल, सह आचार्य प्रसूति तंत्र विभाग राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय पपरोला की पुस्तक आयुर्वेदीय प्रसूति तंत्र एवं गर्भव्यापद विज्ञान  का विमोचन किया गया,इस पुस्तक में गर्भ में आने वाली विभिन्न प्रकार की ऐसी विकृतियों का वर्णन किया गया है। जिनका वर्णन आयुर्वेद की संहिताओं में सूत्र रूप में किया गया है।
यह आयुर्वेद का एक विवादास्पद विषय है,इस पुस्तक के माध्यम से इस विषय पर प्रकाश डालने का प्रयास किया गया है कि विकीर्ण विषयों को एक माला में पिरोना व आज के परिपेक्ष में उस विषय को समझाना शास्त्र के उपवृंहण के लिए अति आवश्यक है, इन गर्भ व्यापदों का युगानुरूप विश्लेषण इनके लिए वर्णित शास्त्रोक्त चिकित्सा का उपयुक्त प्रयोग करने का मार्गदर्शन भी करता है। 
यह पुस्तक एम०डी० एवं पी०एच० डी० स्तर के विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक उपयोगी रहने वाली है।इस मौके पर  आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष डा० चमन चौहान, महासचिव डा हेमराज शर्मा सह सचिव डा० अनिल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष डा० कुलदीप शर्मा तथा अन्य पदाधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

पालमपुर विज्ञान केन्द्र, पालमपुर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया