Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सचिन शर्मा बने पपरोला के शहरी कांग्रेस अध्यक्ष


बैजनाथ ,रितेश सूद
बैजनाथ कांग्रेस ने पपरोला से सचिन शर्मा को शहरी कांग्रेस अध्यक्ष के पद की कमान दी है,सचिन शर्मा ने कहा कि उनका परिवार शुरू से ही कांग्रेस पार्टी के साथ रह है और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी का साथ दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों के हितों का ध्यान  रखती है,और सब जगह एक समान विकास करती है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो उन को जिम्मेदारी दी है,उस पर वो पूरी निष्ठा के साथ कार्य करगे, और पार्टी को आगे ले जाएंगे, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी संगठित है,और आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में अपनी जीत दर्ज करेगी।उन्होंने शहरी अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा,पूर्व विधायक किशोरी लाल,अनुराग शर्मा रविन्द्र बिट्टू सहित अन्य शीर्ष नेताओं का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments

पर्यटकों से गुलजार होने लगे पर्यटन स्थल