Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिवसेना के अंतर्गत युवा सेना का किया गया विस्तार

ज्वाली,राजेश कतनौरिया
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के शिवसेना के कार्यालय भरमाड़ में युवासेना द्वारा अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कुछ नई नियुक्तियाँ क़ी गई है। यह नियुक्तियाँ प्रदेश युवासेना अध्यक्ष नरेश कुमार(संजु )व  युवासेना प्रदेश सचिव पंकज कौशल द्वारा क़ी गई । 
इस मीटिंग में रविन्द्र बिंदी को युवासेना प्रदेश संगठक, निर्मल सिंह को प्रदेश युवासेना का उपाध्यक्ष, आशिश शर्मा (जानु )को प्रदेश युवासेना उपाध्यक्ष, चमन लाल को जिला काँगड़ा संगठक का नियुक्ति पत्र दिया गया व अन्य को शिवसेना में शामिल किया गया तथा पार्टी क़ी नीतियों के बारे अवगत करवाया गया । 

Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये