Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पधर की नेहा बनी नर्सिंग ऑफिसर, एम्स पटना में देंगी सेवाएं

पधर(मंडी)। कृष्ण भोज
मंडी जिले के उपमंडल पधर की मेधावी छात्रा  नेहा भंगालिया नर्सिंग ऑफिसर के लिए चयनित हुई हैं। नेहा ने मुकाम हासिल कर माता-पिता और गुरुजनों सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नेहा भंगालिया अब ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट पटना में अपनी सेवाएं देगी। मेधावी छात्रा की उपलब्धि से समूचे उपमंडल में खुशी की लहर है।
नेहा ने प्रारंभिक और उच्च शिक्षा नेता जी सुभाष चंद्र मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पधर से उतीर्ण की। इसके बाद नर्सिंग की पढ़ाई पालमपुर से की।
नेहा के पिता कश्मीर सिंह भारतीय सेना से कैप्टन सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि माता चिंता देवी गृहणी हैं। भाई रजत भंगालिया ने हाल ही में ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग की है। 
नेहा पढ़ाई के साथ-साथ बेस्ट स्पोर्ट्स मैन भी रही हैं। उन्होंने अपनी उपलब्धि का सारा श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
पंचायत समिति द्रंग के उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, जिला परिषद सदस्य रविकांत और पंचायत समिति सदस्य कविता चौहान ने इस उपलब्धि पर मेधावी छात्रा और अभिभावकों को बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट