Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ऊना पुलिस ने पकड़ा चिट्टा


ऊना,रिपोर्ट

ऊना पुलिस द्वारा नशे को लगाम लगाने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत ऊना जिला पुलिस ने एक बार फिर नशा तस्करों पर कार्यवाही की है। अब पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल सवार युवक से 2.58 ग्राम चिट्टा पकड़ा है। सुमित कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी कलोह के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस थाना गगरेट के तहत कलोह बेली में पुलिस ने नाका लगाया हुआ था।



इसी दौरान बुलेट मोटर साइकिल (एचपी 19 एए 3067) आई जिसे पुलिस ने जाँच के लिए रुकवाया। इस दौरान पुलिस ने जब युवक से कागजात दिखाने को कहा तो वह घबरा गया। लिहाज़ा जब उसने बुलेट मोटर साइकिल में से कागज़ निकालने के लिए जैसे ही टूल किट खोली तो उसमें से एक पुड़िया सड़क पर गिर गई। जब पुलिस ने उसे उठाकर चेक किया तो उसमें से 2.58 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। 

एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा बाइक को भी कब्जे में ले लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments