Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

टी.जी.टी.संघ गैर शिक्षक कर्मचारी की योग्यता के आंकलन की बजाए अपने काम पर दे ध्यान:विनय मेहता

बैजनाथ (रितेश सूद)
गैर शिक्षक महासंघ ब्लॉक बैजनाथ की समस्त कार्यकारिणी टी.जी.टी. संघ के एक नेता द्वारा प्रेस में दिए गए उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें लिपिको (वरिष्ठ सहायकों) की योग्यता को टी.जी.टी. अध्यापकों से कम आंक रहे है। यह बात बैजनाथ ब्लॉक के गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के प्रधान विनय मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि वो किसी की योग्यता के आंकलन के बजाए अपने काम पर ध्यान दें। उन्हें पहले यह जान लेना चाहिए कि 1986 के वेतनमानों में वरिष्ठ सहायकों का वेतनमान 1800-3200 रहा है। जबकि टी.जी.टी. का वेतनमान 1640-2925 था,1996 में वरिष्ठ सहायकों का वेतनमान 5800 - 9200 था। जबकि टी. जी. टी. 5480-4925 था,2006 के वेतनमानों में वरिष्ठ सहायकों कि ग्रेड पे 3800 और टी.जी.टी. कि ग्रेड पे 3600 थी। 
संघ उक्त कर्मचारी नेता को आगाह करता है कि वो मीडिया में बेतुकी बयानबाजी न करे वरना उन्हें गैर शिक्षकों के  आक्रोश को झेलना पड़ेगा, महासंघ मुख्यमंत्री महोदय से भी यह अनुरोध करता है कि गैर शिक्षक कर्मचारियों को 1986 कि प्रारूपता के अनुसार वेतन प्रदान करे।  कार्यकारिणी नई पेंशन स्कीम के तहत कार्य कर रहे कर्मचारियों के परिवार जनों को वितीय लाभ देने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर  का हार्दिक धन्यवाद करती है, तथा शिक्षा विभाग के लिपिक वर्ग को कनिष्ठ सहायक तथा वरिष्ठ सहायक पदोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री  एवं शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर का धन्यवाद करती है ।

Post a Comment

0 Comments

95 हजार परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म