Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, पालमपुर में हुये और भी कार्यक्रम आयोजित


पालमपुर, रिपोर्ट
पालमपुर में महिला एवं  बाल विकास  विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  इस मौके पर मुख्यतिथि ने  प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग  द्वारा बच्चों एवं महिला कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी सांझा की। 
उन्होंने कहा कि आज हर गांव में जहां कहीं बच्ची का जन्म होता है, वहां उत्सव मनाया जाना चाहिए।   इंदु ने यहां पर पात्र महिलाओं   को विभिन्न योजनाओं के तहत सम्मानित भी किया। जिसमें 59 महिलाओं को बेटी है अनमोल के तहत लाभार्थी परिवारों को 12-12 हज़ार की एफडीआर कुल 708000 वितरित की। सशक्त महिला  केंद्र  में भड़गवार, टप्पा, गड़ियादा, नछीर, अप्पर डाढ़ को ढोलकी, छैना, डफली,  चिमटा इत्यादि दिया गया। वहीं इसी मौके पर 53 महिला केंद्रों को गार्डन टूल किटें भी वितरित की गईं। इस मौके पर नगर निगम महापौर पूनम वाली, उप महापौर अनीश नाग, तहसीलदार सार्थक, डीएसपी गुरवचन सिंह, आईसीडीएस सहित महिला मंडल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा वर्कर भी उपस्थित रहीं।

 ◆अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर न्यायालय परिसर पालमपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर न्यायालय परिसर पालमपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट , पुने राम पहाड़िया ने की। इस अवसर पर सीनियर सिविल जज विशाल भमनोत्रा, सिविल जज रितु सिन्हा सहित लगभग 60 महिलाओं ने भाग लिया। महिला दिवस पर सिविल जज रितु सिन्हा ने अपने विचार रखे। इसके अतिरिक्त अधिवक्ता आरती सूद ने अपने विचार रखे।

◆सुलह स्थित भेडू महादेव  के वृत्त खैरा में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक 

बाल विकास परियोजना सुलह स्थित भेडू महादेव  के वृत्त खैरा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी विजय शर्मा द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अनुराधा ठाकुर सदस्य महिला कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश उपस्थित रही ।  इन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक रहने का संदेश दिया। वह मौके पर बीएमओ भवारना डॉक्टर दिलावर देओल भी उपस्थित रहे। 
इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।  खैरा ब्लूही  की प्रधान सुनीता  धीमान भी उपस्थित थी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  तथा समाज की कुरीतियों जैसे कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा व महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा व  नशे के विरुद्ध जागरूक किया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी ने वहां उपस्थित जनसमूह को विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में भी जागरूक किया।

◆जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 का विकास खण्ड कार्यालय भवारना के प्रांगण में आयोजन
जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 का आयोजन विकास खण्ड कार्यालय भवारना के प्रांगण में किया गया जिसकी अध्यक्षता सहायक आयुक्त (विकास) एवं खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड भवारना संकल्प गौतम ने की और अध्यक्ष पंचायत समिति भवारना  अनीता देवी  ने विशेष अतिथि के रुप में शिरकत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  संकल्प गौतम  ने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने पर प्रकाश डाला । अध्यक्ष पंचायत समिति अनिता देवी ने भी इस मौके पर महिलाओं को बधाई दी । विकास खण्ड भवारना के विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा स्वयं निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री हेतु साप्ताहिक हिम ईरा दुकान भी लगाई गई । जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले ग्राम संगठनों वह स्वयं सहायता समूह को क्रमशः 15000,  10000  व 5000 रूपीए के नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इसके अतिरिक्त उपस्थित डीआरडीए स्टाफ व विभिन्न विकास खण्डों से आई हुई महिला समाज शिक्षा आयोजिकाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा की गई सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए उन्हें नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।



Post a Comment

0 Comments

 बस अड्डा ऊना के बाहर निजी बसें खड़ी होने से खतरा