Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आर्युवेदिक महाविद्यालय के किसी भी छात्र के साथ को अप्रिय घटना हुई तो व्यापार मंडल पपरोला होगा जिम्मेदार:कुशल भारद्वाज

बैजनाथ (रितेश सूद)
आर्युवेदिक महाविद्यालय पपरोला और व्यापार मंडल पपरोला के बीच हुआ गतिरोध अभी तक नही थमा है,आर्युवेदिक महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष डॉक्टर कुशल भारद्वाज,सदस्य डॉक्टर दीक्षा शर्मा,डॉक्टर देवांशी शर्मा, डॉक्टर अक्षय ठाकुर ने जारी प्रेस नोट में कहा कि गत 14 फरवरी को पपरोला बाजार में कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रशिक्षु डॉक्टरो के साथ मारपीट की,और उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी,उन्होंने कहा कि 9 अक्तूबर को भी इन्हीं लोगो ने प्रशिक्षु डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी,जिसके बाद पुलिस स्टेशन में लिखित समझौता हुआ था,लेकिन 14 फरवरी को फिर इन्होंने प्रशिक्षु छात्रों के साथ मारपीट की,जिसके बाद उनके समर्थन में पार्षद अनिता सूद और व्यापार मंडल के कई सदस्यों सहित अन्य लोग भी पुलिस स्टेशन आ गए,और प्रशिक्षु छात्र पर दवाव बनाकर समझौता करने को कहा और एफआईआर वापिस लेने को कहा,उस वक्त स्थानीय पुलिस का रैवया भी ठीक नही था।
उसके चार घण्टे बाद छात्रों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई,उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद नशे में धुत कुछ असमाजिक तत्वों और व्यापारियो ने छात्राओं को अशोभनीय और अभद्र टिप्पणीया की,जिसके बाद छात्राओं ने बाजार आना बंद कर दिया,और व्यापार मंडल के प्रधान मनोज सूद ने फरमान जारी कर दिया कि आर्युवेदिक वालो को बाजार बाले कोई सामान न दे।उन्होंने कहा कि 2 मार्च को पपरोला के कुछ व्यापारी और पार्षद अनिता सूद महाविद्यालय में आएं,जिसके बाद दोनों का पक्ष सुना गया,प्रशासन ने यह कहा कि जो प्रशिक्षु डॉक्टर यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे है वो उन्ही की बच्चों जैसे है,और उन्हें भय रहित वातावरण देना हम सब का फर्ज है।
परंतु उसके बाद फिर व्यापार मंडल के प्रधान मनोज सूद और पार्षद अनिता सूद ने धमकी वाला बयान जारी कर दिया है,जिसे सुनकर सभी प्रशिक्षु डॉक्टर दंग है और उनमें भय का माहौल बना हुआ है,जो प्रशिक्षु छात्राएं पहले से डरी थी,अब और डर गई है,आर्युवेदिक महाविद्यालय का छात्र संघ व्यापार मंडल के प्रधान मनोज सूद और पार्षद अनिता सूद के दवारा छात्रों को दिए गए अल्टीमेटम जिमसें कहा गया है कि अगर 20 मार्च तक यह मामला नही सुलझा तो  आर्युवेदिक छात्रों के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे,उसकी घोर निंदा करता है।उन्होंने कहा कि अगर किसी भी छात्र के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसके लिए व्यापार मंडल ओर पार्षद अनिता सूद जिम्मेदार होंगे।महाविद्यालय प्रशासन ने इन लोगो के साथ मिलकर मामले को सुलझाने की पूरी कोशिश की थी।

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट