Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मानिक ठाकुर को मिस्टर व तम्मन्ना को मिस असेन्ट का खिताब

◆असेन्ट पब्लिक स्कूल जोगिंदर नगर  में किया गया विदाई समारोह का आयोजन

जोगिंद्रनगर, जतिन लटावा
असेन्ट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंदर नगर में जमा दो के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें  स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में मानिक ठाकुर को मिस्टर असेन्ट व तमन्ना सकलानी को मिस असेन्ट चुना गया। वहीं आर्यन भाटिया को मि० फेयरवेल,वंशिका सोनी मिस ० फेयरवेल , साहिल राव मि० पर्सानालिटी और सोनाक्षी शर्मा मिस पर्सानालिटी के खिताब से नवाज़ा गया। 
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक लककी  ठाकुर व प्रधानाचार्य जोगिंदर ठाकुर के द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे राकेश धरवाल ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी |  शिक्षक वर्ग द्वारा भी छात्रों के भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया गया।

Post a Comment

0 Comments

जल जीवन मिशन के तहत 137.47 करोड़ की किस्त जारी