Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंदर नगर की विज्ञान समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

जोगिंद्रनगर, जतिन लटावा
राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंदर नगर की विज्ञान समिति द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुनीता सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। 
भाषण प्रतियोगिता में स्वाति थापा ने प्रथम, शिवम् ठाकुर ने द्वितीय तथा सोनाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में विवेक, अलीशा, पुर्णिमा ने प्रथम, श्रेया, सिया, अभिषेक ने द्वितीय तथा शैलजा, इशांत, सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रियांशु, शिवम्, दिपाली की टीम ने प्रथम, सलोनी, दिवाकर, विक्रांत की टीम ने द्वितीय तथा अलीशा, लिपाक्षी, अंजलि की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कर्ण ने प्रथम, दिवाकर ने द्वितीय तथा लक्की ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एड मैड शो प्रतियोगिता में साहिल ने प्रथम तथा रितेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
प्राचार्या ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा उन्होंने विज्ञान विषय की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विज्ञान समिति से डाॅ समजीत सिंह, डाॅ चेतना शर्मा, डाॅ    दिवाकर, आरती शर्मा, अनुपम उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

जल जीवन मिशन के तहत 137.47 करोड़ की किस्त जारी