Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

फतेहपुर विधानसभा के तहत पंचायत खटियाड़ के एक व्यक्ति के पौंग डैम मै डूबने से मौत

ज्वाली, राजेश कतनोरिया
फतेहपुर विधानसभा के तहत  ग्राम पंचायत खटियाड़ के एक व्यक्ति के पौंग डैम मै डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार  (28)  पुत्र अशोक कुमार  अपने दो साथियों के साथ  होली मना रहे थे। होली खेलते खेलते वह पौंग डैम झील के साथ वने बाहर सपोर्ट के पास नहाने उतर गये। नहाने के वाद दो, साथी तो वाहर निकल आये। लेकिन उनका तीसरा साथी वाहर नहीं निकला काफी देर तक देखने के वाद वाहर नहीं निकला तो उसने इसकी सूचना समाज सेवी जय पाल को दी । 
जय पाल ने इसकी सूचना पुलिस थाना फतेहपुर को दी  । पुलिस नै मौके पर आकर सथानीय लोगों की मदद से काफी देर वाद लाश को ढूंढ निकाला।  पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर नूरपुर असपताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया  पुलिस ने उसके दो साथियों के व्यान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में पंचायती चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई