Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बन्दू देवी ने मनाया अपना 100वां जन्म दिवस


पालमपुर ,प्रवीण शर्मा
बन्दू देवी गढ़बस्ती ने अपना 100वां जन्म दिवस मनाया। बन्दू देवी धर्मपत्नी स्व. नीरू राम निवासी गढबसती का जीवन बहुत संघर्षमय वीता है। शादी के चार साल 
बाद और लगभग 21 साल की उम्र में पति का सेना में डयूटी के दोरान गाड़ी पलटने से कोलंबो श्री लंका में मृत्यु हो गई और परिवार की सारी जिम्मेदारी इन के उपर आ गई ।
 
उस समय इन का बेटा ढाई साल ओर बेटी  चार साल की थी उन्होंने बच्चो को पढाया , बेटा सेना में भर्ती हो गया उन की शादीयां की , बेटा सेना से रिटायर होने के बाद बैंक में नोकरी करने के बाद रिटायर हो गये। बन्दू  देबी ने पालमपुर में कायाकल्प ब बिबेकानदं अस्पताल के लिए भी अपनी कमाई से योगदान दिया था। जिस के लिए पूर्व मुख्य मन्त्री शान्ता कुमार ने इन को सम्मानित भी किया है। इस समय इन के परिवार में कुल 30 सदस्य हैं।

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट