Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमालयन शूटिंग एकडेमी के राहुल का आल इंडिया पिस्टल प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन


बैजनाथ (रितेश सूद)
उपमंडल बैजनाथ के बंडिया मंहाकाल के रहने वाले राहुल कटोच का चयन आल इंडिया युनिवर्सिटी में 10 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता के  लिए हुआ है,राहुल कटोच ने बताया कि उनका चयन हिमाचल युनिवर्सिटी टीम की तरफ से आल इंडिया के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि वह पंडित संत राम राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के छात्र है,उन्होंने बताया कि इससे पहले वो हिमाचल की टीम से भी शूटिंग  प्रतियोगिता में भाग ले चुके है,और सिलवर मेडल जीत चुके है।
उन्होंने कहा कि वो हिमालय शूटिंग एकडेमी बैजनाथ में अभ्यास करते है,उन्होंने इसका श्रेय शूटिंग एकडेमी के एम डी संजय राणा, अंकुश धीमान और अपने पिता कुलदीप कटोच माता अंजू कटोच को दिया है। हिमालय शूटिंग एकडेमी के एमडी संजय राणा ने बताया कि उनकी एकडेमी के बहुत से बच्चे पहले भी नैशनल लेवल तक प्रतियोगिता में भाग ले चुके है,और मेडल हासिल कर चुके है,वही राहुल ने कहा कि मेहनत करने से कोई भी काम पूरा हो जाता है,उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया है कि वो नशे की तरफ न जाएं और खेलो की तरफ ध्यान दे।

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट