Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर... पर जमकर थिरके युवा

◆किसान मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में ममता भारद्वाज और रमेश ठाकुर ने मचाया धमाल

◆माइंड ऑपरेशन अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर रहे मुख्य अतिथि

द्रंग(मंडी)। विशाल भोज
जिला स्तरीय किसान मेला पधर की दूसरी  सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार ममता भारद्वाज के नाम रही। कुल्लू जिला के लोक कलाकार रमेश ठाकुर ने भी दर्शकों को जमकर नचाया। सांस्कृतिक संध्या में माइंड ऑपरेशन अकादमी पधर के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर संध्या का विधिवत आगाज किया। मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम संजीत सिंह ने मुख्य अतिथि को शॉल टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 
मुख्यतिथि राम प्रकाश ठाकुर ने व्यस्तता के इस दौर में अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए मेडिटेशन के उपाय सुझाए।
स्टार कलाकार ममता भारद्वाज ने सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत गणेश वंदना से की।
इसके बाद उन्होंने फिल्मी सॉन्ग जानिया, मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर, उड़े जब जब जुल्फें तेरी, कजरा मोहब्बत वाला, लड़का आंख मारे,  तेरी अखां का यो काजल, खाई के पान रस वाला, सावन में लग गई आग, वंदे मातरम, पंजाबी गीत पानी भी ब्रांडेड बारी बरसी खटन गया सी आदि पेश कर श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करवाया।
इसके बाद पहाड़ी संगीत वो मेला बेबी, एक अधिया मंगाई जा रे, डूघे नालूए, साहिबा री बीबी ए, इन्हा बड़ियां जो तुड़का लाना ठेकेदारनी, झिकड़े धोने बोला डोडे रा बुटड़ू, रंग बदले दो चार, इस गराएं देया लंभरा हो आदि की फरमाइश से दर्शकों की मांग पर पूरी की।
कुल्लू जिला के प्रसिद्ध भाई कलाकार रमेश ठाकुर ने महादेवा की वंदना से शुरुआत की। इसके बाद दिल का दरिया, कला लाड़िये, कुलवी और कांगड़ी नॉन स्टॉप की बेहतरीन प्रस्तुति देकर पूरे पंडाल को जमकर नचाया। उन्होंने तारे गिन गिन याद च तेरी, मेरे रश्के कमर तुझको पहली नजर, ढोल बाजे ढोल,  अच्छा चलता हूं दुआओं में याद रखना, यम्मा यम्मा यह खूबसूरत समां, झुमकु वाली हे कलिये, रोहडू जाना मेरी आमिये,  बोतल रह गई ठेके, इना बाडिया जो तुड़का लाना ओ ठेकेदारनिए पहाड़ी गीत पेश कर वाहवाही लूटी। साथ ही  है पंजाबी नॉन स्टॉप गुलदस्ता भी पेश किया।
स्थानीय कलाकारों में श्याम सिंह, विजय ठाकुर, अनिल, देवांशी, अमन, संजय , हेत राम, कवक कृष्ण, रवि,  शुभम चोपड़ा, शुभम ठाकुर, अंकिता ,विद्या और प्रवेश निहालता ने भी अपनी मन हो प्रस्तुति दी।
नन्हे कलाकारों में कनिका, कोमल, मीनाक्षी, मन्नत और मुस्कान ने बेहतरीन डांस प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा।
 इस अवसर पर पधर उपमंडल के विभिन्न विभागों के आला अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

रोटरी क्लब पालमपुर ने अन्नापूर्णा प्रकल्प के तहत 21 जरूरतमंद मेहनतकश महिलाओं को राशन वितरित किया