Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महिला मंडलों व स्कूलों की विभिन्न सांस्कृतिक व खेल स्पर्धाओं के विजेता पुरस्कृत

◆राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान स्कूली बच्चों व महिला मंडलों के लिये आयोजित हुई स्पर्धाएं

जोगिंद्रनगर, जतिन लटावा
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के दौरान महिला मंडलों व स्कूलों के लिये आयोजित की गई विभिन्न सांस्कृतिक व खेल स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा की धर्मपत्नी रीमा राणा ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी व नकद इनामी राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। अंडर-19 आयु वर्ग में आयोजित स्कूलों की समूह गायन स्पर्धा में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर पहले तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर दूसरे स्थान पर रहे। 
एकांकी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर जबकि फोक डान्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलू पहले व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर दूसरे स्थान पर रहे।
इसी तरह अंडर-14 आयु वर्ग में दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल पहले, होली चाइल्ड स्कूल ढेलू दूसरे तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-14 आयु वर्ग में ही आयोजित एकांकी स्पर्धा में माउंट मौर्य स्कूल पहले, दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल दूसरे तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसरे स्थान पर रहे। इसी आयु वर्ग के तहत समूह गायन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर तथा फिल्मी डांस स्पर्धा में मांउट मौर्य स्कूल पहले व शांति निकेतन स्कूल दूसरे स्थान पर रहे हैं।
इसी तरह आयोजित बैडमिंटन पुरुष वर्ग ओपन कैटेगरी सिंगल में कोमल पहले तथा हर्षित दूसरे स्थान पर रहे जबकि डब्बल कैटेगरी में कोमल व दिनेश की जोड़ी पहले तथा बलवीर व पवन कुमार की जोड़ी दूसरे स्थान पर रहीं। यहीं नहीं जहां 40 से अधिक आयु वर्ग के एकल मुकाबले में बलवीर परमार विजेता जबकि मोहित गुरूंग उपविजेता रहे तो वहीं डब्बल मुकाबले में भूपिंद्र व बलवीर की जोड़ी विजेता रहीं तथा विकास व सागर की जोड़ी उपविजेता बनीं। लड़कियों के वर्ग में कनिक व कल्पना की जोड़ी ने मुस्कान व स्वाति की जोड़ी को हराया। लड़कियों की ही सिंगल कैटेगरी में कनिका ने कल्पना को हराया।
इसी दौरान आयोजित वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में कोटली की टीम भराडू को हराकर विजेता बनीं महिला वर्ग में भराडू की टीम ने राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर को हराया। पुरूषों की कबड्डी प्रतियोगिता में सेवन स्टार लोहारड़ी को हराकर बाबा बनेड़ की टीम विजेता बनीं जबकि महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर की टीम ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को हराया।
महिला मंडल पटट बना फोक डांस स्पर्धा का विजेता
महिला मंडलों की आयोजित लोकनृत्य प्रतियोगिता में महिला मंडल पटट विजेता बना जबकि महिला मंडल साईं टिकरू दूसरे तथा महिला मंडल किसान ढेलू हार तीसरे स्थान पर रहा।

Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट