Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगर पंचायत जवाली मै पंजपीरी छिंज मेले का आयोजन

जवाली, राजेश कतनौरिया 
जवाली बिधान सभा  के अधीन  नगर पंचायत जवाली मै  पंजपीरी छिंज मेला का आयोजन बसंतपुर में किया गया। जिसमें नगर पंचायत जवाली के अध्यक्ष राजिंदर राजू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी अध्यक्ष संजय सहित कमेटी पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया । छिंज मेला में हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लेकर कुश्ती के जौहर दिखाए। बड़ी माली का मुकाबला लबप्रित पहलवान व सन्नी पहलवान के बीच हुआ। दोनों पहलवानों ने एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया। 
बाद में मेला कमेटी ने दोनों पहलवानों को पांच मिनट का समय दिया तथा बाद में बराबरी पर छुड़वा दिया गया। विजेता व उपविजेता पहलवानों को आकर्षक नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि राजिंदर राजू ने कहा कि मेले हमारी धरोहर हैं। मेलों के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि मानसिक व शारीरिक विकास होता है। राजिंदर राजू ने मेला कमेटी को 5100रुपए नकद दिया। राजिंदर राजू को मेला कमेटी द्वारा शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रविन्द्र कपिला, मनु शर्मा, कमल सिंह, संजय कुमार, बलदेव राज, विक्कू, पिंकू, अंकुर भड़वाल सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।  

Post a Comment

0 Comments

बरमाणा पुलिस ने 7.73 ग्राम हेरोइन के साथ किया था गिरफ्तार