Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जवाली के अधीन मावा में ऐतिहासिक छिंज मेले का समापन

जवाली ,राजेश    कतनौरिया
जवाली उपमंडल  के अधीन मावा में ऐतिहासिक छिंज मेला का आयोजन धूमधाम से हुआ। जिसमें हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों के नामी-गिरामी पहलवानों ने भाग लेकर कुश्ती के जौहर दिखाए। छोटी माली का मुकाबला के सखमन पहलवान व मुकेश पहलवान के बीच हुआ। बड़ी माली का मुकाबला भूपिंदर पहलवान व सोनू पहलवान के बीच हुआ जिसमें भूपिंदर पहलवान विजेता रहे। 
विजेता पहलवान को वल्टोई तथा उपविजेता को 15 हजार रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी आयोजक सूबेदार मेजर सुरिंदर सिंह, व्यापार मंडल लब के अध्यक्ष डॉ राजिंदर सिंह, बीडीसी शिंपू जरियाल, व्यापार मंडल जवाली के पूर्व प्रधान रविन्द्र कपिला, समाजसेवी सुभाष धवन, केतन जरियाल, राकेश शर्मा, पम्मू जरियाल सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।     

Post a Comment

0 Comments

शिरगुल देवता मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 1 मई से खुल जाएंगे