Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुराली बस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल सुषमा चिटकारा ने भी छोड़ा संसार,

पालमपुर,रिपोर्ट 
सुषमा चिटकारा जो रविवार की रात्रि बैजनाथ से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस दुर्घटना में चंडीगढ़ के समीप कुराली में गम्भीर रूप से घायल हो गईं थीं, घावों की ताव न सहते हुये इस नश्वर संसार को अलविदा कह गईं। वह पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन थीं। वह अपने पीछे दो बेटे, बहू और परिजनों को रोता-बिलखता छोड़ गईं हैं।
जानकारी के अनुसार कुराली बस दुर्घटना में इससे पहले मरांडा की  रंजू अरोड़ा की मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गई थी। अब उन्हीं के परिवार की  सुषमा चिटकारा जो उन्हीं के साथ बस की फ्रंट सीट पर बैठी थीं,  प्रभु चरणों में विलीन हो गईं।

उनकी दुखद मृत्यु से मारंडा में शोक की लहर दौड़ गई है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री सुक्खू ने 20 ई-टैक्सियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना