Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

वीरभद्र सिंह का 89वा जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया

नगरोटा,प्रवेश शर्मा
ब्लॉक कांग्रेस नगरोटा बगवां द्वारा ओबीसी भवन हटवास में  पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत  वीरभद्र सिंह  का 89वा जन्मदिन विकास दिवस के रूप में मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता चौधरी मानसिंह ब्लॉक अध्यक्ष नगरोटा बगवां की । इसमें सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की जयंती पर नमन किया और  फूल अर्पण किया । इस दौरान स्वर्गीय जीएस बाली को भी इस अवसर पर याद किया। 
इस  पर अध्यक्ष ने कहा कि जो काम राजा वीरभद्र सिंह  कर गए हैं शायद ही कोई मुख्यमंत्री बिना भेदभाव के कार्य करे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विकास को हर क्षेत्र में बिना भेदभाव के किया। इस उपलक्ष पर स्थानीय हॉस्पिटल में  फल फ्रूट बांटे। इस जयंती के उपलक्ष पर   प्रताप सिंह रिहाड, कुलदीप धीमान, अरुण कटोच, धर्मचंद, ब्लाक चेयरमैन अंजना देवी, बुद्धि सिंह, श्रीमती अमरी देवी, नरेंद्र धीमान, हजारा सिंह, वलदेव चौधरी, सोनिया देवी जिला परिषद, असीम गिल, रतन चंद, मेहर सिंह,अजय सपेहिया, शालिग्राम हीर, मस्तराम, सोनिया सेरा थाना,स रूपचंद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष, अनमोल इत्यादि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र