Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हर मुद्दे पर केंद्र ने लोगों को ठगा:आर एस बाली

नगरोटा,प्रवेश शर्मा
ब्लाक कांग्रेस कमेटी, नगरोटा बगवां के रढ़ जोन की मीटिंग में  उपस्थित  कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता  सभा में विभिन्न वक्तांओं ने अलग-अलग मुद्दों पर अपने-अपने विचार रखे ।  सभा को सम्बोधित करते हुए आर एस बाली  ने देश व प्रदेश सरकार की गल्त व जन-विरोधी नीतियों पर घेरा ।
 उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने प्रथम कार्यकाल में यह कह कर जनता से वोट मांगे थे कि विदेषों से काला धन लाया जाएगा और 15 लाख रूप्ये प्रत्येक नागरिक के खाते में डाले जाऐंगे, प्रति वर्ष 2 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा और मंहगाई पर नकेल डाली जाएगी।  लेकिन उन्होंने आरोप लगाया की इन सभी आष्वासनों में से एक को भी पूरा नहीं किया गया । 
उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार ने लोगों को गुमराह किया व देश की भोली-भाली जनता का ठगा है। आर एस बाली ने कहा की हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा लांच की गई अग्निपथ योजना पर भी घेरते हुए कहा कि यह योजना बेरोजगार व युवा विरोधी है और इससे रोजगार के अवसर बढने की अपेक्षा और अधिक बेरोजगारी बढ़ने की आशंका है ।
 उन्होंने आरोप लगाया की इस योजना के विरोध में संघर्ष कर रहे युवा साथियों का उन्होने समर्थन किया और कहा कि इस युवा विरोधी योजना को हम किसी भी हालत में लागू नहीं होने देंगे ।  आर एस बाली ने सभा के अन्त में उपस्थित जन समूह के साथ एक रैली निकाल कर उ्क्त बेरोजगार विरोधी योजना के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया ।
समलोटी में आयोजित जन सम्वाद कार्यक्रम में  आर एस बाली ने प्रदेश में निकलने वाली बेरोजगार यात्रा में नगरोटा विधान सभा क्षेत्र की जनता से यात्रा में शामिल होने का आवाहन किया और बताया कि यह बेरोजगार यात्रा उनके स्वर्गीय पिता श्री जी0 एस0 बाली द्वारा आरम्भ की गई थी और उसी प्रयास को आगे बढाते हुए बेरोजगारों के हित में फिर से प्रदेश भर में निकाला जा रहा है ताकि बेरोजगार और पढे-लिखे युवाओं को उनका हक मिल सके ।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र