Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैठक की सूचना में आखिर पक्षपात क्यों: प्रवीन

पालमपुर,रिपोर्ट
जब हम सभी के एक छत्र नेता नरेन्द्र मोदी हैं तो फिर सही ढंग से बैठक की सूचना में पक्षपात क्यों उक्त शब्द पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कहे। 
पूर्व विधायक ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के रोड शो को सफल बनाने के लिए ग्रांम केन्द्रश: तय लक्ष्य को लेकर आयोजित बैठकों में दायित्व वान एवं पुराने कार्यकर्ताओ की अनुपस्थिति को लेकर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ‌ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकार नड्डा के उन वाक्यों को स्मरण करवाया । जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने  बडा दिल रख कर कहा है हर बूथ का प्राइमरी मैम्बर पी एम है ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष  नडडा  का कथन भले ही दस नये कार्यकर्ता न जुड़े मगर एक भी पुराना कार्यकर्ता पार्टी से छूट कर बाहर न जाए । 
ग्राम केन्द्र बगोडा की बैठक में पूर्व विधायक ने फिर दोहराया संगठन ओर सरकार में मोदी से बड़ा कोई नहीं है। ऎसे में बूथ स्तरीय त्रिदेव एवं ग्रांम केन्द्र प्रभारी सभी को साथ लेकर प्रधानमंत्री के रोड शो में बडचढ के भाग लें ।                                  

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र