Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विवाहिता की संदिग्ध मौत आत्महत्या के उकसाने के आरोप में पति के खिलाफ केस दर्ज

जोगिंदरनगर, जतिन लटावा 
लडभडोल क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज किया हैं ननद जेठानी पर भी शारीरिक, मानसिक प्रताड़ना ने संगीन आरोप मृतिका की माता  शकुंतला देवी ने लगाये है। मृतिका की पहचान सविता देवी पत्नी सुनील निवासी वरनोड (गोलंवा ) तहसील लडभडोल के रूप में हुई है।  मृतिका की मां शंकुतला देवी निवासी द्रमंण लडभडोल के दारा  पुलिस को दिये व्यान के अनुसार उनकी बेटी  सविता  बुधवार को अपने चाचा ससुर के समरोह में मौजूद थी देर रात उन्हें बेटी ने मोबाइल फोन पर बताया की उनके दामाद  सुनील कुमार ने मारपीट की है ननद जेठानी ने भी अपशब्द कहे मृतिका की माता का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ अरसे से ससुराल पक्ष शारीरिक व मानसिक  तौर पर परेशान कर रहा था उसकी संदिग्ध मौत के लिए उनका दामाद, ननद व जेठाणी पर शक जाहिर करते हुये पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ।
इधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से विवाहिता की अचानक तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल दाखिल करवाना पड़ा प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत को देखते हुये परिजन टांडा मेडिकल अस्पताल ले गये उपचार के दौरान विवाहिता की मौत हो गई। 
पुलिस थाना  जोगेंदर के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया की मृतिका की माता शकुंतला देवी के व्यान के आधार पर मामला दर्ज कर दिया है इस मामले में मृतिका के पति ,ननद, व दामाद पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के संगीन आरोप मायका पक्ष ने लगाये है बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है मृतिका के शव का  पोस्ट माटम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। देर शाम विवाहिता का अंतिम संस्कार वरनोड गाँव में पुलिस के पहरे में संपन्न हुआ

Post a Comment

0 Comments

पर्यटकों से गुलजार होने लगे पर्यटन स्थल