Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कार की चपेट में आकर आठ साल की बच्ची की मौत ,नाबालिग से चरस बरामद,बुजुर्ग की गिरकर मौत


जोगिंद्रनगर,जतिन लटावा 
ढेलू गांव के पास सड़क पर कार की चपेट में आकर आठ साल की बच्ची की मौत हो गई है जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल है।बताया जा रहा है कि दोनों बहनें रात को घर से कुछ दूरी पर दुकान से चाकलेट लेकर वापस लौट रही थीं। इसी बीच हादसा हो गया। हादसे के बाद दो बहनों को लोग जोगिंद्रनगर अस्पताल लाए। यहां बड़ी बहन आठ साल की सावनी पुत्री जसविंद्र निवासी ढेलू को मृत घोषित कर दिया। 
घायल दूसरी बहन छह वर्षीय वंशिका को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
यह हादसा बुधवार रात करीब आठ बजे हुआ। जोगिंद्रनगर अस्पताल के एमएस डॉ. रोशन लाल कौंडल ने बताया सावनी के सिर पर गहरी चोट लगी थी। उसे अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत चुकी थी। छोटी बहन को गंभीर चोटें आई हैं। उसे टांडा रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। कार को कब्जे में ले लिया है।

नाबालिग से डेढ़ किलो चरस पकड़ी

निजी बस में सवार एक नाबालिग से पुलिस ने 1 किलो 770 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस टीम ने मंडी के बिंद्रावनी पुल के पास नाका लगाया था। इस बीच निजी बस को जांच के लिए रोका गया तो बस में सवार नाबालिग पुलिस को देख घबरा गया। जब उसके बैग की तलाशी ली तो उससे चरस बरामद की। एसपी ने बताया कि चरस नाबालिग के पास कहां से आई और कहां पहुंचानी थी, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

साठ साल के बुजुर्ग की गिरकर मौत

पुलघराट के पास साठ साल के बुजुर्ग की गिरने से मौत हो गई है। बुजुर्ग की पहचान 60 वर्षीय सीताराम निवासी सुडला तहसील और जिला जयपुर राजस्थान के रूप में हुई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि देर शाम सीताराम पुलघराट के पास अपने कमरे की ओर जा रहा था। पुलघराट के पास पांव फिसलने के कारण वह ढांक से गिर गया। इससे उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र