Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

व्यापार मंडल और टैक्सी स्टैंड यूनियन के साथ मिलकर की बैठक

जोगिंदर नगर, जतिन लटावा 
बीड़ रोड  बाजार के व्यापार मंडल और टैक्सी स्टैंड यूनियन के साथ मिलकर  एक मीटिंग की। जिसमें मुख्य रुप से बाजार की भौगोलिक परिस्थिति, बिजली संबंधित समस्या, पानी संबंधी समस्या, आवारा जानवरों के विषय में बातचीत, गाड़ी पार्किंग संबंधित समस्या संबंधित बात की गई।
मुख्य रूप से स्वच्छता के विषय में गहन मंथन किया गया पंचायत को स्वच्छ बनाने के लिए सबसे पहले बाजार से शुरुआत की गई । जिसमें टैक्सी यूनियन का भरपूर सहयोग मिला और उन्होंने टैक्सी स्टैंड के इर्द-गिर्द आज ही सफाई के इस महाअभियान को शुरू किया। 
 व्यापार मंडल की मुख्य मांग सुलभ शौचालय की है । इस विषय पर BDO चौंतड़ा, SDM जोगिंदर व जिला परिषद ढेलू सभी के समक्ष यह मामला संज्ञान में रख दिया गया है और औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद अति शीघ्र इस विषय पर कार्य शुरू किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

ऑनलाइन आवेदन करते वक्त गलत श्रेणी भरने पर याचिकाकर्ता को राहत