Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रक्षाबंधन पर्व को लेकर जोगेंद्रनगर डाक विभाग ने बढ़ाए अतिरिक्त काउंटर

डाकघर के वाटरप्रूफ लिफाफे में 15 रूपये में देश के हर कोने में पहुंचेगी राखी।

जतिन लटावा ,जोगेंद्रनगर
भाई बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर जोगेंद्रनगर डाक विभाग ने भी अतिरिक्त काउंटर बढ़ाकर महिलाओं को बड़ी राहत प्रदान की है। त्यौहार के दस दिन पहले चार अतिरिक्त काउंटर डाकघर जोगेंद्रनगर की ओर से स्थापित किए जाएगें। इन दिनों दो अतिरिक्त काउंटर राखियों के लिए शुरू कर दिए हैं। रोजाना सौ से अधिक राखियां डाकघर में पहुंच रही है। जिन्हें देश के कोने-कोने में पहुंचाने के लिए डाककर्मी अतिरिक्त समय पर भी काम कर रहे हैं। दस रूपये के वाटरप्रूफ लिफाफे में पांच रूपये की टिकट के साथ देश के हर कोने में राखी डाक विभाग के डाकिए पहुंचाएगें। इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। 
पिछले साल भी करीब सात हजार राखियां जोगेंद्रनगर डाकघर से देश के कोने-कोने तक पहुंचाई गई थी। इस बार भी तय समय पर राखियां पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने कमर कस ली है। ऐसे में बहनों को राखियां दूर दराज क्षेत्रों में बैठे अपने भाई तक पहुंचाने के लिए कोई भी दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी। रक्षाबंधन का त्यौहार 11 अगस्त को देश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। बाजार में आकर्षक राखियों के बाजार सज चुके हैं। राखियों की खरीददारी को लेकर भी महिलाओं ने खूब दिलचस्पी दिखाई है।

रविवार को भी बांटी जाएगी राखियां।

रक्षाबंधन पर्व पर बहन के द्वारा भेजी गई राखी उनके भाईयों तक पहुंचाने के लिए डाकिए रविवार को भी राखियां बांटेगें। चार डाककर्मियों को रविवार के अवकाश के दिन भी राखियां बांटने का जिम्मा जोगेंद्रनगर डाक विभाग के अधीक्षक हरीश शर्मा ने सौंपा है। उन्होंने बताया कि किसी भी भाई की कलाई राखी के बिना सूनी न रह जाए इसलिए रविवार को भी राखियां घर-घर बांटी जाएगी। बताया कि अन्य कामकाज रविवार के अवकाश के दिन नहीं होगा।

एक सप्ताह में जोगेंद्रनगर से एक हजार राखियां बाहरी राज्यों में भेजी।

डाकघर जोगेंद्रनगर के अधीक्षक हरीश शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह में जोगेंद्रनगर डाकघर से करीब एक हजार राखियां प्रदेश के बाहरी राज्य में भेजी गई है। रोजाना सौ से अधिक राखियां डाकघर में पहुंच रही है। इनमें मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब व जम्मू कश्मीर राज्य की राखियां भी पार्सल हेतू पहुंची है। बताया कि डाकघर में दस रूपये के वाटरपू्रफ लिफाफे में पांच रूपये की टिकट के साथ देश के हर कोने में राखियां पहुंचाई जा रही है। साधारण लिफाफे में यह राखियां पांच रूपये में भेजी जाएगी। दो अतिरिक्त काउंटर डाकघर में राखियों के एकत्रिकरण के लिए खोले गए हैं। रक्षाबंधन त्यौहार के दस दिन पहले और भी काउंटर महिलाओं की सुविधा के लिए खोले जाएगें।


Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम