Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विकास राणा को उनकी कर्तव्यपरायणता एवं अदम्य साहस के लिए किया गया सम्मानित

विकास राणा को श्रीनगर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आंतकवादियों को मार गिराने के लिए दिया यह अवार्ड 

जोगिंदर नगर। जतिन लटावा 
घमरेहड़ गांव के सी.आर.पी.एफ के जवान विकास राणा को उनकी कर्तव्यपरायणता एवं अदम्य साहस के लिए सम्मानित किया गया। सी.आर.पी.एफ के 84वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर महानिदेशक कुलदीप सिंह के द्वारा 27 जुलाई को दिल्ली में विकास को पुलिस मैडल फार गैलेंट्री मैडल से नवाजा गया। पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा दो पुलिस वीरता पदक की घोषणा की गई थी।   
विकास राणा इन दिनों चंडीगढ़ में सेवारत हैं। दारट बगला पंचायत के घमरेहड़ गांव के विकास राणा को श्रीनगर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आंतकवादियों को मार गिराने के लिए यह अवार्ड देने की घोषणा की गई थी।सी.आर.पी.एफ के जवान विकास राणा ने बताया कि उन्हें एक साथ दो पुलिस वीरता पुरस्कारों से नवाजा जाना है जिसमें एक पुलिस वीरता पुरस्कार सम्मान उन्होंने पा लिया  जबकि दूसरा पुलिस वीरता पुरस्कार शीघ्र ही किसी बड़े समारोह के आयोजन के समय उनको मिलना बाकि है। विकास राणा की इस उपलब्धि पर जोगिंदर नगर के साथ-साथ घमरेहड़ गांव में भी खुशी की लहर है।

Post a Comment

0 Comments

केंद्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम समिति ने सिविल  अस्पताल पालमपुर का किया दौरा