Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डा. राजेंद्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज टांडा में भोजन कक्ष का लोकार्पण


कांगड़ा,रिपोर्ट
डा. राजेंद्र प्रसाद मैडिकल कॉलेज टांडा में भोजन कक्ष का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नगरोटा के विधायक अरुण मेहरा कूका, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा भानु अवस्थी, डा राम कुमार सूद, डा मोहन सिंह, डा सुरेश वालिया, धेनुम आश्रय सदनम ट्रस्ट के अध्यक्ष बाल कृष्ण धीमान, मदन वर्मा, नवीन धीमान, मुनीश वर्मा, लेख राज, चमन लाल उपस्थित थे। 
मेडिकल कॉलेज में निर्मित भोजन कक्ष का निर्माण पालमपुर निवासी डा राम कुमार सूद ने अपने परिजनों फूला देवी व ठाकुर दास सूद की स्मृति में करवाया है। मेडिकल कॉलेज में प्रत्येक मंगलवार, वीरवार व शनिवार को सांयकालीन लंगर लगाने वाले ट्रस्ट धेनुम आश्रय सदनम के अध्यक्ष बाल कृष्ण ने भोजन कक्ष का निर्माण करवाए जाने के लिए डा राम कुमार सूद को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस लंगर के सफल आयोजन के लिए विधायक अरुण मेहरा कूका, प्राचार्य डा भानु अवस्थी को भी सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments