Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एन एच आई संग फोरलेन कम्पनी द्वारा एन एच के समीप किया पौधारोपण

 स्वारघाट,दीनानाथ ठाकुर
पर्यावरण को हरा भरा करने की दृष्टि से एन एच आई संग फोरलेन कम्पनी द्वारा एन एच के समीप पौधारोपण किया गया। स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पौधारोपण अभियान मुहिम के तहत इस अभियान को मूर्त रूप दिया गया।
इस योजना के तहत नेशनल हाइवे को ग्रीन करने व पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए कीरतपुर नेरचौक फोरलेन के ईर्द गिर्द पौधारोपण किया जाएगा।
इसी कड़ी में एन एच आई व सीगल इंडिया लिमिटेड फोरलेन कम्पनी के अधिकारीयों व कर्मचारियों द्वारा गरामौडा में पौधारोपण अभियान चलाया गया।
पत्रकारों से बातचीत में एन एच आई के चीफ इंजीनियर के एस ठाकुर ने बताया कि हिमाचल के एंट्री प्वाइंट गरामौडा टोल प्लाजा निकट फोरलेन कीरतपुर नेरचौक के किनारे करीब 1 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

 इस पौधारोपण अभियान के तहत गुलमोहर अमलतास नीम व अशोका जैसे औषधीय पौधों संग अन्य सजावटी पौधे रोपित किए जाएंगे।


Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम