पंचरुखी,बलजीत शर्मा
थाना पचंरुखी के अंतर्गत कल्पना देवी गांव तोरन अप्पर दतल पालमपुर जिसकी उम्र 38 साल थी । उसने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री ने बताया कि यह महिला बीमारी और मानसिक तौर पर परेशान थी। उन्होंने कहा कि महिला के शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल पालमपुर में आने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
0 Comments