Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आसमानी बिजली गिरने से चपेट में आई महिला मौत

जवाली ,राजेश कतनौरिया 
बिकास खंड फतेहपुर  के तहत पड़ती पंचायत छत्र में बुधबार दोपहर बाद राह चलती एक महिला आसमानी बिजली की चपेट में आ गई । जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पँचायत प्रधान सुरजीत कुमार उर्फ शम्मी ने बताया पँचायत के बार्ड नम्बर चार मंगड़ियाल (लोहली ) की करीब 62 बर्षीय महिला शकुंतला पत्नी स्वर्गीय करनैल सिंह खेतों से घर की तरफ आ रही थी कि अचानक रास्ते में चलते -चलते आसमानी बिजली की चपेट में आ गई ।जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
उन्होंने बताया की मृतका के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी । बहीं तीन बेटियां हैं जिनकी शादी कर दी गई है ।
वहीं एक शादीशुदा बेटा है जो जर्मन में रहता है तो वहीं बहु भी मायके गई हुई थी । बताया आजकल मृतका घर पर अकेली ही थी । बताया आसमानी बिजली की चपेट में आने से हुई मौत की जानकारी पुलिस चौकी रैहन दे दी गई है ।
वहीं पुलिस की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।  

Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र