Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिंगल यूज प्लास्टिक पर यह कैसा प्रतिबंध, पाॅलीथीन में पंजाब राज्य से पहुंच रही है फल व सब्जीयां

उपविनियमित सब्जी मंडी में रोजाना क्विंटलों के हिसाब से पाॅलीथीन में सब्जीयों की बिक्री, प्रशासन व विभाग बेखबर।

जतिन लटावा ,जोगेंद्रनगर
प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध पर सवाल उठना शुरू हो चुका है। यहां पर विवाह शादियों व अन्य समारोह में इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की सिंगल यूज सामग्री पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन प्रदेश भर की उप विनियमित सब्जी मंडी में रोजाना क्विंटलों के हिसाब से फल व सब्जीयां बिक्री के लिए पहुंच रही है। पाॅलीथीन पर अरसे पहले ही प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन जिला के हर शहर में अभी भी पाॅलीथीन में फल व सब्जीयों की गाड़ियां भर भर कर पहुंच रही है। 
सोमवार को मंडी जिला के जोगेंद्रनगर की सब्जी मंडी में पाॅलीथीन में बंद फल व सब्जीयों का खूब कारोबार हुआ। सबंधित विभाग और प्रशासन इस मामले में गंभीर ही नहीं दिख रहा है। पंजाब राज्य से पाॅलीथीन में सब्जीयों की गाड़ियों की रोजाना सब्जी मंडी में पहुंच रही है। बावजूद उसके भी विभागीय अधिकारी इस मामले पर संवेदनशील नहीं दिख रहे हैं। उपविनियमित सब्जी मंडी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पाॅलीथीन में फल व सब्जीयां थोक विक्रेताओं के द्वारा पहुंचाई जा रही है। उपविनियमित सब्जी मंडी के प्रभारी अमृत लाल ने बताया कि सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं को पाॅलीथीन का इस्तेमाल न करने की हिदायत दी गई है।

चार सप्ताह में जोगेंद्रनगर में एक भी नहीं कटा चालान, निरीक्षण भी औपचारिक।

सिगंल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध के बाद मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में बीते चार सप्ताह  में एक भी चालान नहीं कटा है। विभागीय अधिकारियों का निरीक्षण भी औपचारिक रहा। पांच सौ से 25 हजार रूपये तक जुर्माने के प्रावधान की अधिसूचना जारी कर दी गई है। खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक केसी पूरी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगे प्रतिबंध के बाद अगर कोई भी इसका इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो उनसे नियमानुसार जुर्माना बसूला जाएगा। स्थानीय नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता शशिभूषण ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक की प्रतिबंधित सामग्री अधिकांश दुकानों में नहीं पाई गई इसलिए कारोबारियों के चालान नहीं काटे गए।

क्या कहते हैं डाॅ मेजर विशाल शर्मा, एसडीएम जोगेंद्रनगर।
उपमंडल में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद उसके अगर कोई इसके इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो उनसे नियमों के तहत जुर्माना बसूला जाएगा। सब्जी मंडी में पाॅलीथीन में पहुंच रही फल व सब्जीयों का मामला ध्यान में लाया गया है इस पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र