पालमपुर,रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में पालमपुर के धर्मेंद्र गोयल ( प्रदेश सचिव) को फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र का इंचार्ज बनाया गया है वही नरिंदर ठाकुर (प्रदेश सचिव ) को पालमपुर विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा प्रदेश कांग्रेस के इंचार्ज राजीव शुक्ला व कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह द्वारा सौंपा गया है । इन दोनों कांग्रेस सचिवो को महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों का इंचार्ज बनाए जाने पर पालमपुर कांग्रेस में खुशी की लहर है ।
दोनों सचिवो ने कहा कि उन्हें इन महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों का जो जिम्मा सौंपा गया है उसके लिए वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इंचार्ज राजीव शुक्ला का , कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह का , मुकेश अग्निहोत्री का , प्रदेश के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल का व पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल का तहे दिल से धन्यवाद किया है।
उन्होंने कहा कि जो ज़िमेदारी उन्हें सौंपी गई है उसे वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएगे और आने वाले विधानसभा चुनावो में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की लिए जी जान से मेहनत करेंगे।
0 Comments