Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विद्यार्थी दिवस के दिन राष्ट्रीय कला मंच हिमाचल प्रदेश जिला पालमपुर द्वारा होगा "हुनरबाज" कार्यक्रम का पालमपुर में आयोजन

पालमपुर, रिपोर्ट 
राष्ट्रीय कला मंच की स्थापना कला के विविध आयामों में रुचि रखने वाले कला प्रेमियों एवं कलाकारों के लिए की गई है। राष्ट्रीय कला मंच विभिन्न कला क्षेत्रों में रुचि रखने वाले प्रतिभावान कलाकारों को जैसे कि नृत्य, गायन ,वादन ,बोलने की कला, चित्रकला आदि क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु मंच प्रदान करता है। युवाओं को अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु सही मंच प्रदान हो सके ,इस उद्देश्य को लेकर 09 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाते हैं, राष्ट्रीय कला मंच हिमाचल प्रदेश जिला पालमपुर (कांगड़ा) द्वारा "हुनरबाज"  कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान राष्ट्रीय कला मंच संगठनात्मक जिला पालमपुर सयोजिका सुमन कपूर ने बताया की यह कार्यक्रम 9 जुलाई को सुबह 11 बजे से कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसमे विभिन्न क्षेत्रों से विद्यार्थी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे जिसकी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से की गई है। मुख्य अतिथि उमेश दत्त शर्मा , कार्यक्रम की अध्यक्ष  आदर्श कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कला मंच हिमाचल प्रांत संयोजिका गुंजन ठाकुर रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments

बरमाणा पुलिस ने 7.73 ग्राम हेरोइन के साथ किया था गिरफ्तार