पालमपुर,बलजीत शर्मा
RJ रोजगार सर्विसेज द्वारा HELP हिमाचल एम्प्लॉयमेंट लीग प्रोजेक्ट अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत हर महीनें जॉब कैम्प लगाएं जायँगे। RJ रोजगार सर्विसेज लगातार सेवाएं देने में जुटी हुई है व नियमित तौर पर सेवा देने में प्रयासरत रहेगी।
RJ रोजगार सर्विसेज द्वारा 14 अगस्त को पालमपुर में जॉब कैम्प का आयोजन 3m प्लाजा में किया जाएगा । युवा पंजीकरण हेतु 10 अगस्त से पहले 98050-70346 पर सम्पर्क कर सकते है। इस कैम्प में युवाओ को नियमानुसार 5 नोकरिया बताई जाएगी व 100 दिन तक युवा अगले किसी भी कैम्प में भाग ले सकता है। कैम्प में भारत के इलावा अन्य देशों में भी रोजगार का प्रवधान रहेगा । कैम्प में QUESS CORP, व अन्य कंपनी द्वारा टेलीकॉम कंपनी, बैंकिंग, फाइनांस,टेक्निकल, फैशन,होटल इंडस्ट्री,लॉजिस्टिक,ब्यूटी इंडस्ट्री,एडुकेशनल,व अन्य तरह के रोजगार हेतु साक्षात्कार किये जायँगे। इस कैम्प में खास बात यह रहेगी कि हर छोटे शहर में रोजगार की उपलब्धता रहेगी। कन्या फाउंडेशन बेटियां संस्था के संस्थापक राज कुमार द्वारा इस कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है व लोगो से अपील की है कि ज्यादा संख्या में युवा भाग ले।
0 Comments