Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा अपना वोट बनवाएं:एसडीएम

वोट बनाने को चल रहे विशेष अभियान के तहत एसडीएम ने बीएलओ को दिये जरूरी दिशा निर्देश

जोगिंदरनगर, जतिन लटावा 
 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाएं। उन्होंने कहा कि एक अक्तूबर, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले ऐसे सभी युवा अपना वोट जरूर बनवाएं। मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिये ऐसे सभी पात्र युवा आगामी 11 सितम्बर, 2022 तक अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। 
एसडीएम  मिनी सचिवालय परिसर में जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों के साथ आयोजित एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में 131 बूथ लेवल अधिकारी तथा 13 सुपरवाइजर शामिल हुए।
उन्होने कहा कि 16 अगस्त से आगामी 11 सितम्बर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान ऐसे सभी पात्र मतदाताओं विशेषकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के मत अवश्य बनाएं जाएं ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में कोई भी पात्र नागरिक मतदान से वंचित न रहे। उन्होने सभी बूथ लेवल अधिकारियों से अपने-अपने बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिये प्रेरित करने का आह्वान किया।
एसडीएम ने बताया कि पात्र नागरिक अपने मतदान केंद्र में तैनात बीएलओ के पास अपना रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, जन्म व निवास प्रमाणपत्र की छाया प्रतियां साथ लेकर फार्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा पुराने मतदाता भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने की पुष्टि अपने बीएलओ के पास जाकर कर सकते हैं। उन्होने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से भी पात्र नागरिक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। साथ ही अपने नाम की मतदाता सूची में शामिल होने की पुष्टि भी कर सकते हैं।
उन्होने 31-जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ऐसे सभी पात्र नागरिकों से बीएलओ या फिर ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मत बनवाने की अपील की है जिन्होने अभी तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवाया है।
बैठक में निर्वाचन कानूनगो तेज सिंह, मोहन लाल भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

ऊना-नंगल हाईवे पर स्थित रेलवे ब्रिज युवाओं के लिए बना सेल्फी प्वाइंट