Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो भाजपा विधायक का खोला जाएगा पिछले साढे 4 सालों का चिट्ठा:राज कपूर

पालमपुर, रिपोर्ट 
उतराला होली चिंतन समिति ने एक गैर राजनीतिक संगठन है। जो कि एक मांगों को मनवाने के लिए तथा सरकार पर दबाव बनाने के लिए बनाया गया है।पर भाजपा पार्टी हमारे संगठन को एक राजनीतिक संगठन बता रहे है,जो कि बिल्कुल गलत है।यह बात  उतराला होली चिंतन समिति के महामंत्री एडवोकेट राज कपूर ने एक प्रेस बयान में कही।उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी अपने आप को सच्चा साबित करने के लिए झूठ का सहारा ले रही है।
उन्होंने कहा कि संगठन में सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग हैं l उन्होंने कहा कि इस संगठन का उद्देश्य होली उत्तराला सड़क के निर्माण को पूरा करना है।लेकिन अफसोस है कि इस सड़क को पिछले कई दशकों से राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया है,और राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही हैं।जिसका चिंतन समिति कड़ा विरोध करती है।आज दिन तक समिति ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई भी राजनीतिक बयान नहीं दिया है। लेकिन भाजपा के विधायक अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए और अपने खीसकती हुई जमीन को बचाने के लिए चिंतन समिति पर एक विशेष पार्टी का एजेट होने का आरोप लगा रहे हैं, वह निराधार है। क्योंकि पिछले साढे 4 साल में सिर्फ  राजनीतिक रोटियां और ठेकेदारों की जेब भरने के अलावा विधायक की कोई भी उपलब्धि नहीं रही है।
उन्होने कहा कि होली उत्तराला सडक हजारों लोगों की जीवन रेखा है। इस पर राजनीति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि चिंतन समिति ने आपकी पिछले साढे 4 बरस का चिट्ठा खोल दिया तो उसका जवाब आपके पास नहीं होगा।उन्होंने कहा कि पिछले साढे 4 साल में छोटा भंगाल की घाटी से लेकर धार चढियार क्षेत्र तक भाजपा पार्टी विकास करने में नाकाम साबित हुई है।भाजपा विधायक ने विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं किया,अपितु अपने चेहतो का विकास जरूर किया है।बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से कई महत्वपूर्ण चीजों को दूसरे विधानसभा क्षेत्र में ले जाया गया।इस मसले में विधायक कुछ नहीं कर सके।उन्होंने कहा कि होली उतराला सड़क जिसका कुछ भाग पहले ही बन चुका है,उस सड़क पर फिर से काम किया जा रहा है।जिसका चिंता समिति ने विरोध किया।उन्होंने कहा कि चिंतन समिति लोगों की जाइज मांगों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी,और भाजपा की झूठी राजनीति को चमकने नहीं देगी।

Post a Comment

0 Comments

सराज के पखरैर में सड़कें और रास्ते तबाह