Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पँचायत टिक्करी कुम्हारनू के गांव में बेटे ने अपने पिता के सिर पर सरिये से वार करके की हत्या

सचिन राणा है मानसिक रूप से विक्षिप्त 

जयसिंहपुर,अतुल जसवाल 
उपमंडल के अंतर्गत पड़ते ग्राम पँचायत  टिक्करी कुम्हारनू के गांव में एक बेटे ने अपने पिता के सिर पर सरिये से वार करके हत्या कर दी। रवि राणा 59 वर्षीय शिक्षा निदेशालय शिमला से गत बर्ष रिटायर्ड हुए थे बताया जा रहा है कि उनका बेटा सचिन राणा 32 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त है तथा उसका ब्रेन ट्यूमर का आपरेशन भी हुआ था। 
लम्बागाँव पुलिस के अनुसार सचिन को अक्सर दौरे पड़ते थे और वह हिंसक हो जाता था।  आज शाम 4 बजे के करीब सचिन हिंसक हो उठा और उसने घर मे पड़े सरिये के टुकड़े से अपने पिता के सिर पर वार करके दिया। अपने पति को लहूलुहान देख रवि राणा की पत्नी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इक्कठे हो गए। उन्होंने सचिन को काबु किया और रवि राणा को पहले जयसिंहपुर हॉस्पिटल ले गये। फिर यहाँ से पालमपुर अस्पताल ले जाया गया इलाज हेतू वहाँ पँहुचते ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
लम्बागाँव थाना प्रभारी जगदीश चन्द ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक रवि राणा का कल पालमपुर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इसके साथ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर सचिन राणा को हिरासत में ले लिया है।

Post a Comment

0 Comments

एएसआई मंजीत को निलंबित, पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित