Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महाराजनगर मे नाले का पानी आसपास के घरों व दुकानों में पानी व मलवा घुसने से लोग हुए परेशान

जयसिंहपुर, अतुल जसवाल  
उपमंडल  के अन्तर्गत पड़ते गाँव महाराजनगर  मे शनिवार के दिन सुबह भारी वर्षा होने के कारण नाले का पानी आसपास के घरों व दुकानों में पानी व मलवा घुस गया। 
जिससे काफी नुकसान घरों व दुकानों को पहुंचा है। वहीं इसके साथ गाँव हरोट से उम्मबर तक जगह जगह छोटी-छोटी पुलिया धंस जाने से वाहनों की आवाजाही मे दो पहिया वाहन व छोटी गाड़ियां ही बड़ी मुश्किल से जयसिंहपुर के गाँव कमाद तक आ जा रही हैं। बिजली के जगह-जगह पोल टूटे होने के कारण अभी तक वहां पर बिजली भी बहाल नहीं हो पाई है। जिस कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments