उपमंडल के अन्तर्गत पड़ते गाँव महाराजनगर मे शनिवार के दिन सुबह भारी वर्षा होने के कारण नाले का पानी आसपास के घरों व दुकानों में पानी व मलवा घुस गया।
जिससे काफी नुकसान घरों व दुकानों को पहुंचा है। वहीं इसके साथ गाँव हरोट से उम्मबर तक जगह जगह छोटी-छोटी पुलिया धंस जाने से वाहनों की आवाजाही मे दो पहिया वाहन व छोटी गाड़ियां ही बड़ी मुश्किल से जयसिंहपुर के गाँव कमाद तक आ जा रही हैं। बिजली के जगह-जगह पोल टूटे होने के कारण अभी तक वहां पर बिजली भी बहाल नहीं हो पाई है। जिस कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
0 Comments