Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोपी को पकड़ा अदालत ने दिया 5 दिन का रिमांड


पालमपुर,प्रवीण शर्मा
पालमपुर थाना के अन्तर्गत दर्ज ऑनलाइन ठगी के 13 जून 2022 को दर्ज मुक़दमा में पुलिस ने झारखंड के विकास कुमार (22) महतो स्पूत्र मनोज कुमार को उतर प्रदेश से गिरफ़्तार किया है । उक्त युवक ने 3 साल का मेकेनिकल का डिप्लोमा कर रखा है तथा अपने साथियों के साथ मिलकर इंटरनेट व फ़ोन के माध्यम से लोगों से ठगी करता था। 
इससे 40 हजार की रिकवरी भी पुलिस द्वारा की गयी है। थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया की इसके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ़्तार किया जायेगा तथा इनके द्वारा ठगी कर उगाही गयी रक़म की वसूली भी की जाएगी । उन्होंने बताया की यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है इनके पकड़े जाने से पालमपुर थाना के तीन मुक़दमे सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है तथा बाक़ी जगहों के भी दर्जन भर मामले सुलझेंगे । इसे अदालत पे पेश किया गया जहां से उसे 5 दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये