Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बडूखर की वंशिका 12वीं कक्षा में हिमाचल बोर्ड की रिवाइज्ड लिस्ट में आठवें नंबर पर


बडूखर / अश्विनी चौधरी
पब्लिक मॉडल सीनियर सैकंडरी स्कूल बडुखर की बाहरवीं कक्षा की छात्रा वंशिका सलारिया पुत्रि राजिंदर सिंह ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से उसने अपने स्कूल और अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
 
वंशिका द्वारा बाहरवीं कक्षा 482 अंक प्राप्त किए थे परंतु जब वंशिका ने रीचेकिंग के लिए अप्लाई किया तो उनके 3 अंक बढ़ गए जिसके कारण प्राप्त अंक 485 हो गए जिसके कारण टॉप 10 में वंशिका का नाम शामिल हुआ। इस खुशी के उपलक्ष्य में स्कूल के प्रधानाचार्य शिव देव सिंह डड़वाल ने बच्चे को समानित किया व मुंह मीठा करवाया। 
 वंशिका की आरंभिक स्कूली शिक्षा इसी स्कूल से हुई है और हर बर्ष वंशिका वाकी बच्चों की अपेक्षा हमेशा अवल ही रही है और आशा करते है कि भविष्य में भी वंशिका अवल नम्बरो से ही पास हो और हमारे इलाके का नाम रोशन करे।

Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये