Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जवाली में 6 उम्मीदवारों ने भरे थे नामांकन जांच के दौरान पाए गए सही

ज्वाली,राजेश कतनौरिया
विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में नामांकन पत्रों की गुरुवार को जांच की गई जिसमें विस क्षेत्र जवाली में सभी उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। निर्वाचन अधिकारी जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जवाली में 6 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे थे जोकि जांच के दौरान सही पाए गए हैं। किसी भी नामांकन पत्र पर कोई अपत्ति दर्ज नहीं कराई गई। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान सभी प्रत्याशियों को कागज में जो भी गलतियां थी उसके बारे में बता दिया गया था जिसको सभी ने ठीक कर दिया था। 
हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को चुनाव होने हैं जिसके लिए 17 अक्तूबर से लेकर 25 अक्तूबर तक नामांकन भरने का समय था जिसमें कांग्रेस से चौधरी चन्द्र कुमार, भाजपा से संजय गुलेरिया, हिमाचल जनक्रांति पार्टी से अरुण कुमार, बसपा से वीर सिंह, आप से बलदेव राज तथा आजाद निखिल महाजन ने नामांकन भरा था जिनकी गुरुवार को जांच की गई जोकि सही पाए गए। अब 29 अक्तूबर को 3 बजे तक नामांकन वापसी और उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 3:30 बजे तक किया जाएगा। मतदान की तिथि 12 नवंबर सुबह 8 से 3:30 बजे तक रहेगी।      

Post a Comment

0 Comments

 परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बतरा वन बिहार ( वन वाटिका) का काम कव शुरू होगा